मुहर्रम पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
काछोला 15 जुलाई -स्मार्ट हलचल/कस्बे में मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सभी समुदाय के सीएलजी सदस्य उपस्तिथ थे।थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने आपसी सौहार्द ,भाईचारे के साथ एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की।उन्होंने सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने को लेकर कहा कि इस दौरान शरारती तत्वो पर पैनी नजर बनी रहेगी,सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखी जायेगी।वही थाना प्रभारी व सरपंच रामपाल बलाई द्वारा मुहर्रम मुकाम मार्ग पर चर्चा की और।इस अवसर सरपंच रामपाल बलाई,एएसआई इन्द्राज सिंह,बंशी लाल,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, संदीप सोनी,डॉ एन के सोनी,राजेन्द्र सिंह सोलंकी,लाइसेंस धारी हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी,संपत सिंह सोलंकी,कैलाश धाकड़,जगदीश सोनी,उमरावसिंह सोलंकी,वासुदेव पालीवाल,रामस्वरूप धाकड़,कपिल सुखवाल,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,राजेन्द्र रेगर सहित आदि सीएलजी मेम्बर उपस्तिथ थे।