Homeराजस्थानजयपुरराजस्थान वित्त निगम (RFC) की 70वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) मीटिंग जयपुर...

राजस्थान वित्त निगम (RFC) की 70वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) मीटिंग जयपुर में संपन्न

भरत देवड़वाल

निगम ने राजस्थान सरकार का जताया आभार

जयपुर। स्मार्ट हलचल|राजस्थान वित्त निगम (RFC) की 70वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) शुक्रवार को जयपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में डॉ. सुबोध अग्रवाल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान निगम के प्रदर्शन और आगामी वर्ष की विकास रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में शिखर अग्रवाल, एसीएस इंडस्ट्रीज, राजेश काला, निदेशक (बोर्ड); डॉ. हर सहाय मीणा, कार्यकारी निदेशक, कोमल आगरी, कार्यकारी निर्देशक (वित्त) तथा निदेशक मंडल के अन्य प्रतिष्ठित सदस्य, शेयरधारक एवं निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर, निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीमित मानव संसाधन और अन्य चुनौतियों के बावजूद उत्कृष्ट व्यावसायिक प्रदर्शन किया। निगम ने सभी प्रमुख लक्ष्यों को पार करते हुए ₹212.07 करोड़ के ऋण स्वीकृत (लक्ष्य ₹200 करोड़), ₹142.32 करोड़ के वितरण (लक्ष्य ₹140 करोड़) तथा ₹201.49 करोड़ की वसूली दर्ज की, जो वार्षिक लक्ष्य से अधिक है।

निगम ने अपनी परिसंपति गुणवत्ता में मजबूती करने की उल्लेखनीय प्रगति की। पिछले वर्ष की तुलना में NPA पोर्टफोलियो में 20% की कमी आई है, जो ₹230.57 करोड़ से घटकर ₹192.39 करोड़ हो गया। केंद्रित वसूली प्रयासों के तहत कुल ₹41.61 करोड़ की NPA वसूली हुई, जिसमें ₹20.06 करोड़ OTS अभियान के माध्यम से प्राप्त हुए और 41 लम्बित मामलों का निस्तारण किया गया।

निगम ने राजस्थान सरकार का जताया आभार

युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना (YUPY) के तहत युवा उद्यमियों को समर्थन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इस योजना के अंतर्गत ₹95.52 करोड़ की स्वीकृतियों 65 इकाइयों को प्रदान की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए YUPY के अंतर्गत ₹150 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

निगम ने राजस्थान सरकार एवं RIICO द्वारा राज्य बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार प्रस्तावित ₹100 करोड़ के पूंजी निवेश सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। यह सहयोग निगम की ऋण क्षमता एवं MSME क्षेत्र में पहुंच बढ़ाएगा तथा वित्तीय भागीदारी के नए अवसर खोलेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES