आकोला (रमेश चंद्र डाड)
स्मार्ट हलचल/आम चौखला रावणा राजपूत समाज की बैठक रविवार अमावस्या को सिंगोली श्याम मंदिर परिसर स्थित रावणा राजपूत धर्मशाला में आयोजित होगी । समाजसेवी कालू सिंह मेहता जी का खेड़ा ने बताया कि 10 बजे प्रातः समाजजनो की बैठक में धर्मशाला नवनिर्माण कार्य का लेखा – जोखा व सामूहिक विवाह सम्मेलन की बचत राशि को धर्मशाला नव निर्माण में खर्च का हिसाब भी प्रस्तुत किया जाएगा । बैठक में समाज के सभी प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे ।
विवाह सम्मेलन संबंधित चर्चा करेंगे