स्मार्ट हलचल/कोटा जिले के सिमलिया क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया। कांग्रेस नेता पुर्व उपप्रधान अब्दुल रईस खान ने बताया कि रविवार को देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने क्षेत्र के सीमल्या, कालारेवा, बंमोरी, रूग्धी, गढे़पान की झोपड़ियां, सदेडी़ में शोक संतप्त परिवारो के घर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी। इस दौरान सिंह ने क्षेत्र के गांवो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों से मुलाकात कर समस्याएं जानी। इस दौरान लक्ष्य रिसोर्ट में देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में हरिपुरा जल उपयोक्ता प्रबंधन समीति के अध्यक्ष सत्यनारायण गोचर ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस की रिती व निती से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष महावीर मीणा कचौलिया, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध मीणा, हरिमोहन सुमन, अखिलेश मालव, नेमीचंद मीणा, मनिष मीणा, महेंद्र छिवन, हरिओम मीणा, ओमप्रकाश मेघवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।