बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के ग्राम रसनाली में सैनी विकास संगठन के तत्वाधान में श्रीश्याम मन्दिर में मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल सैनी ने की कोटपूतली में होने आगामी पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवंबर 2024 (देवउठनी एकादशी) पर उसका पहला परिचय सम्मेलन व विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 25 अगस्त2024 को गुरुशिखर स्कूल ग्राम दादूका होने जा रहा है। इस उपलक्ष में गांव गांव ढाणी में जाकर प्रचार संचार किया जा रहा है अध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने अनुरोध किया है कि विवाह सम्मेलन का ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग जुड़े। इस मौके पर जिला यूथ अध्यक्ष रामकुमार सैनी,श्रीराम सैनी, शिम्भूदयाल सैनी,श्योपाल सैनी, हेमराज सैनी,राजू सैनी,महावीर गुरूजी, विजय सैनी, तेजपाल सैनी, कमलेश सैनी, विनेश सैनी, सचिन सैनी, किरानसू सैनी, कमलेश कानपुरा,जयराम सैनी, राधेश्याम सैनी,बलबीर सैनी, रामरतन सैनी, रामोतार सैनी, सुभाष जमालपुरिया, सुगनचंद सैनी, देशराज सैनी, पत्रकार बिल्लू राम सैनी,आदि मौजूद रहे।