जिला प्रमुख अहीर का किया स्वागत।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/सरपंच संघ ब्लॉक भदेसर की बैठक होडा हनुमान जी में हुई जिसमें कार्यकाल बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस मौके पर सरपंच संघ ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर का स्वागत किया।
जिला प्रमुख अहीर ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया।
प्रधान सुशीला कंवर आक्या ने पंचायत समिति से पंचायत के विकास में हर संभव विकास का आश्वासन दिया।
सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश साहू द्वारा प्रदेश सरपंच संघ के प्रयास से सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने के लिए राजस्थान सरकार और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सरपंच संघ ब्लॉक भदेसर की बैठक में सर्व सहमति से बानसेन सरपंच कन्हैया लाल वैष्णव को भदेसर ब्लॉक अध्यक्ष एवं कालू लाल गाडरी करेड़िया को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट, पंचायत समिति सदस्य हीरा लाल रायका, बद्रीलाल सालवी, आक्या सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह, सुखवाड़ा सरपंच शोभा लाल धाकड़, कंथारिया कालू लाल जाट, करेडिया कालू लाल गाडरी, खोड़ीप अशोक, आसावरा अशोक रायका, भादसोड़ा शंभू लाल सुथार, नपानिया संग्राम सिंह, बानसेन कन्हैया लाल वैष्णव, नाहरगढ़ सौसर बाई जाट, कन्नौज गिरधारी जागेटिया, बागुण्ड जीतमल जाट, गरदाना प्रकाश जाट, धीर जी का खेड़ा प्रकाश खटीक, लेसवा राधेश्याम जटिया, पोटला मिठू लाल भील, नपावली नानूराम मेघवाल, मदन लाल जाट पोटला राजेंद्र सिंह प्रकाश गाडरी राहुल बौहरा आदि मौजूद रहे।