एसडीएम ने ली उपखंड अधिकारीयों की बैठक
बानसूर।स्मार्ट हलचल/एसडीएम रविकांत सिंह ने पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ब्लॉक के सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने स्तर पर लंबित प्रकरणों को समयानुसार निस्तारण कर आमजन को राहत दे। शहरी क्षेत्र में पेंडिंग घरेलू कनेक्शन और कृषि कनेक्शन का नियमित निस्तारण करने और ट्रॉमा सेंटर की समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस दौरान संपर्क पोर्टल की शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश भी दिए। पीएचडी विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को दूर करें। इस दौरान एसडीएम रविकांत सिंह, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी, डीएसपी सत्यप्रकाश मीणा, पीएचडी विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।













