सुनेल चौथ माता मंदिर से निष्कलंक महादेव नकलंग तक कावड़ यात्रा निकालने को लेकर लिए निर्णय
धनराज भंडारी
सुनेल 7
स्मार्ट हलचल/सुनेल कस्बे में मंगलवार रात्रि 8 बजे श्री लंकापति बालाजी मंदिर पर नगर की विशाल बैठक आयोजित की गई निर्णय लिया गया कि सोमवार 12 अगस्त को प्रातः 8 बजे से चौथ माता मंदिर से कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें द्वितीय कावड़ यात्रा निकालने को लेकर प्रमुख चर्चा की गई कावड़ यात्रा का आयोजन सुनेल कस्बे व आसपास के गाँव क्षेत्र के लोगों के द्वारा किया जाता है जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से ही पूरे आयोजन का खर्च किया जाता है । जिसमें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष की कस्बे के चौथ माता मंदिर से मथानिया ग्राम पंचायत के निष्कलंक महादेव नकलंग पर द्वितीय कावड़ यात्रा संपन्न होगी। जिसमें चौथ माता मंदिर से कावड़ में जल भरकर कावड़ियों के विशाल जुलूस के रूप में भगवान भोलेनाथ की झांकी दो डीजे एवं ध्वज पताकाएं सहित आकर्षक निष्कलंक महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करवाया जाएगा जिसमें जुलूस चौथ माता मंदिर से सलोतिया रोड, नवलपुर मोहल्ला, शिव बाड़ी चौक, रंजा चौक ,राम मंदिर चौक, कचहरी चौक, घाना चौक, छत्री चौक, मेला मैदान, लंकापति हनुमान जी की बगीची होते हुए जौनपुर चौराहा, जौनपुर कांदल खेड़ी, छोटी सुने होते हुए निष्कलंक के महादेव मथानिया पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भोजन प्रसादी वितरण की जाएगी