Homeभीलवाड़ासेन क्षौरकार वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न, गौ-सेवा का लिया संकल्प

सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न, गौ-सेवा का लिया संकल्प

पंकज पोरवाल

 

सेन जयंती महोत्सव 2025 आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, 14 जनवरी को सूचना केन्द्र पर गौ सेवा चैरिटी के लिए निःशुल्क हैयर कटिंग करेगे

 

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल|सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसायटी की बैठक चामुंडा माता मंदिर हरणी महादेव में आयोजित हुई। संस्था अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया की मीटिंग में सेन समाज के विकास कार्यों की समीक्षा की और सेन समाज के छात्रावास भवनों के निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की और छात्रावास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का संकल्प लिया। कोषाध्यक्ष हेमराज सेन ने मिटिंग में सेन जयंती महोत्सव 2025 आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, आगामी कार्यक्रम 14 जनवरी को गौ सेवा चैरिटी (निःशुल्क हैयर कटिंग करके) सूचना केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा। संस्थापक लादुलाल सेन ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य सभी साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। सचिव जितेंद्र सेन ने मीटिंग की सारी तैयारियाँ पूरी की। बैठक भैरूलाल सेन महेन्द्रगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संरक्षक जसराज, मंडल अध्यक्ष संजय, प्रवीण, बबलू, दिनेश, किशन, ईश्वर, पवन, प्रदीप सेन, संजय फ़ास्ट रैंक, ओम टुक्कड़वाल, राकेश, सुनील खलवा, राम लाल, महावीर, किशन, संजय, गोपाल, राजेश मधुर, कन्हैया, कमलेश, दीपक, दीपेश, शिवराज, नितेश, कपिल, सन्नी, सोनू, कमलेश, प्रहलाद, राहुल, रतन, सत्यनारायण सहित सेन समाज के सभी लोग मीटिंग उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES