राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा-स्मार्ट हलचल|शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के शाहपुरा नगर में स्वर्णकार समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें शरद पूर्णिमा अजमीढ जयंती का महा महोत्सव एवं शाहपुरा स्वर्णकार समाज के चुनाव को लेकर चर्चा की गई।जानकारी के अनुसार रवि शंकर सोनी ने बताया कि लगभग तीन वर्षों के बाद शाहपुरा स्वर्णकार समाज की बैठक खान्या के बालाजी परिसर में आयोजित की गई। जिसमें शाहपुरा समाज के नवयुवकों ने भाग लिया बैठक में शाहपुरा स्वर्णकार समाज के चुनाव पर चर्चा की गई एवं शरद पूर्णिमा पर स्वर्णकार समाज के आराध्य कुलदेव आजमीढ जी महाराज की जयंती राजसी ठाठ एवं परंपरा के अनुसार महोत्सव का आयोजन का निर्णय लिया एवं समाज जनों के सदस्यों की कमेटी एवं जिम्मेदारी तय की गई ।बैठक के पश्चात राधा अष्टमी के अवसर पर मंगल गीत एवं भजन गाए गए एवं भगवान खान्या के बालाजी की महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर रामस्वरूप सोनी, राजेश रूणवाल, प्रवीण सोनी, रवि शंकर सोनी, दिनेश खांदला, रूपलाल, महावीर,संजय, हेमराज ,भगवती लाल , शिव प्रकाश ,भरत, अनिल, राकेश, विकास,ओम प्रकाश, बंटी, दुर्गा लाल, राहुल चीनू,सांवरिया,सांवरा आदि समाज जन मौजूद रहे।


