मांडल में नया भवन खरीदने का लिया गया निर्णय
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल| समाज सेवा और रचनात्मक गतिविधियों को गति देने के लिए कार्यरत श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को अशोकनगर स्थित संस्कृति मंदिर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रन्यास अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने की। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामाजिक, सांस्कृतिक व सेवा संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए भविष्य की दिशा तय की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रन्यास अब मांडल में भी अपना भवन खरीदेगा, ताकि वहां के कार्यकर्ताओं को एक स्थायी केंद्र उपलब्ध हो सके और सेवा गतिविधियों का और अधिक विस्तार किया जा सके।
मांडल में भवन खरीद का निर्णय
प्रन्यास सदस्य चांदमल सोमानी ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जिस प्रकार भीलवाड़ा में संस्कृति मंदिर और शाहपुरा में मधुकर भवन संगठन की गतिविधियों का केंद्र बने हुए हैं, उसी तरह मांडल में भी एक स्थायी भवन होना आवश्यक है। इस प्रस्ताव का उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया। निर्णय हुआ कि मांडल में भवन खरीद के लिए एक भवन खरीद समिति गठित की जाएगी। इसमें चांदमल सोमानी, सत्यनारायण जाट और श्रवण कालबेलिया को संयोजक बनाया गया।
अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने बताया कि भवन खरीद के लिए आवश्यक धनराशि प्रन्यास की मुख्य इकाई तथा मांडल ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सहयोग से जुटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भवन से ग्रामीण अंचल में संगठन की पहुँच बढ़ेगी और सेवा व संस्कार संबंधी गतिविधियां और अधिक संगठित तरीके से चल सकेंगी।
सेवा कार्यों की समीक्षा
बैठक में प्रन्यास द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी की गई। नंदकिशोर शर्मा ने संस्कार केंद्रों के संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक शिक्षा और संस्कारों के विकास पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रन्यास द्वारा चलाए जा रहे संस्कार केंद्र समाज में नई पीढ़ी को सुदृढ़ दिशा प्रदान कर रहे हैं।
गोविंद प्रसाद सोडाणी ने संगठन की पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हाल ही में आटून विद्यालय, पंचमुखी मंदिर परिसर और राजकीय अस्पताल महेंद्रगढ़ में पौधरोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा रामधाम में भी तुलसी के गमले वितरित किए गए, जिससे लोगों में औषधीय पौधों के महत्व को लेकर जागरूकता फैली।
योग और स्वास्थ्य सेवाएँ
सदस्य सुभाष बहेड़िया ने बताया कि प्रन्यास की ओर से आज़ाद नगर स्थित माहेश्वरी भवन में नियमित रूप से योग प्रशिक्षण और आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जा रहा है। इन सेवाओं से सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, विशेषकर ऐसे मरीज जिनको असाध्य रोगों से राहत मिल रही है। योग कक्षाओं ने न केवल लोगों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया है, बल्कि मानसिक शांति और अनुशासन का भी वातावरण बनाया है।
सदस्य दामोदर अग्रवाल ने सुझाव दिया कि वर्तमान में संस्कृति मंदिर में चल रही योग कक्षाओं के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना संगठन की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
छात्रावास मित्र योजना
सचिव रवींद्र मानसिंहका ने घुमंतू छात्रावास की जानकारी देते हुए बताया कि इस छात्रावास में रह रहे बच्चों की शिक्षा और खेलकूद के लिए सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास मित्र योजना को और अधिक प्रभावी बनाना आवश्यक है, ताकि वंचित वर्ग के बच्चों को भी शिक्षा और संस्कारों का लाभ मिल सके। उन्होंने अपील की कि समाज के संपन्न लोग इस योजना में योगदान देकर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहयोग करें।
संगठन का सामाजिक दृष्टिकोण
बैठक में सदस्यों ने यह भी कहा कि समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और संस्कारों की अलख जगाना ही प्रन्यास का मुख्य ध्येय है। संगठन यह मानता है कि सामाजिक विकास तभी संभव है जब हर वर्ग इन गतिविधियों से जुड़कर सहयोग दे।
बैठक के दौरान यह विचार भी सामने आए कि वर्तमान समय में लोगों में योग, प्राकृतिक चिकित्सा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, ऐसे में प्रन्यास को इन गतिविधियों को और व्यापक रूप से आगे ले जाना चाहिए।
संकल्प और भविष्य की योजना
बैठक के अंत में अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मांडल में भवन की स्थापना संगठन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। यह भवन न केवल सेवा कार्यों का केंद्र बनेगा बल्कि वहां शिक्षा, संस्कार और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का भी संचालन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि प्रन्यास के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सेवा कार्यों का लाभ पहुँचाया जाएगा और संस्कार, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
बैठक में राजकुमार बंब, नंदकिशोर शर्मा, सुभाष बहेड़िया, दामोदर अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने विचार रखे।