ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर के मधुवन क्षेत्र के सामाजिक संगठन मधुवन नवनिर्माण फॉरम की 7 वीं मासिक बैठक 27 अक्टूबर सोमवार को सायं 7 बजे ओछड़ी स्थित एक निजी होटल पर आयोजित की गई।संगठन सदस्य अनिल भटनागर ने बताया कि मासिक बैठक संगठन के मूल आधार स्तम्भ सांस्कृतिक विरासत से क्षेत्रीय विकास तक पर केंद्रित रहा, साथ ही संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने पर भी चर्चा हुई। बैठक में सभी सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी बात रखी गई जिसमें क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण के साथ मूलभूत सुविधाओं में विस्तार और विकास की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बैठक के पश्चात दीपावली स्नेह मिलन और सभी का सामूहिक भोजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
संघठन सदस्य राजेन्द्र जांगिड ने बैठक के बाद आभार व्यक्त किया और आगामी मासिक बैठक में वार्षिक अधिवेशन पर विस्तृत चर्चा होने की सूचना दी गई।
बैठक व समस्त कार्यक्रम में संगठन सदस्य झमकलाल सुखवाल, शक्तिसिंह राणावत, केपी सिंह राणा, जगदीश जांगिड़, सुधीर मेहता, भगवतीलाल सुखवाल, अशोक जोशी, धर्मचंद सुवालखा, गोपाल शर्मा, कुंजबिहारी शर्मा सहित सदस्य उपस्थित रहे।


