Homeभीलवाड़ामंडी सहायत समिति की बैठक में 20 प्रकरणों में 36 लाख की...

मंडी सहायत समिति की बैठक में 20 प्रकरणों में 36 लाख की सहायता मंजूर

दो प्रकरण निरस्त, विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल रहे मुख्य अतिथि

मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। कृषि उपज मंडी समिति मांडलगढ़ में सोमवार को मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के तहत मंडी स्तरीय सहायता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी प्रशासक महोदय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल मौजूद रहे।
बैठक में सहायता समिति के सदस्यों ने विभिन्न कृषक प्रकरणों पर चर्चा की और सर्वसम्मति से 20 प्रकरणों में से 18 को स्वीकृति प्रदान की। इन स्वीकृत प्रकरणों के तहत लगभग 36 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई। वहीं, 2 प्रकरणों को दुर्घटना योजना के मानदंड पूर्ण नहीं होने के कारण निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
खंडेलवाल ने कहा कि सहायता योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में समिति के अधिकारी, पार्षद अनीता सुराणा, अशोक जीनगर और सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES