बीगोद@ स्मार्ट हलचल/त्रिवेणी संगम स्थित गंगा माता धर्मशाला पर धाकड़ समाज आम चौखला की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में विवेक सुषमा धाकड़ चैरीटेबल ट्रस्ट की चैयरमेन दिपशिखा धाकड़ ने आगामी 18 जनवरी को दिवंगत पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के जन्मदिन पर एकदिवसीय निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित करने की जानकारी दी।
शिविर में जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, हड्डी (ऑर्थोपेडिक) तंत्रिका व मनोरोग, महिलाओं संबंधित (गायनकोलॉजिस्ट), त्वचा रोग, बाल रोग,
35 स्पेशलिस्ट डॉक्टर टीम अनंता मेडिकल हास्पीटल उदयपुर और आंखों के लिए गोमाबाई नैत्रालय नीमच से टीम द्वारा संबंधित परामर्श, जांचें, दवाई, ऑपरेशन सभी मरीजों को निशुल्क दिया जायेगा।