. रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी|स्मार्ट हलचल/आज भवानी मंडी नगर कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस कार्यकारिणी की अति आवश्यक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें भवानी मंडी शहर में जलदाय विभाग द्वारा जो हजारों रुपए के बिल जनता को दिए जा रहे हैं उसके संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई!ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद काला ने बताया की नगर कांग्रेस कार्यकारिणी ने इसके लिए एक आंदोलन की रूपरेखा बनाने का प्रस्ताव किया गया और सोमवार के दिन कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस अनियमितता की जानकारी हासिल करेगा ?
और संबंधित सभी तथ्यों के लिए विभाग से चर्चा करेगा ताकि वस्तु स्थिति की समीक्षा की जा सके !
मीटिंग में यह प्रस्ताव भी लिया गया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हर मोहल्ले में जाएं और जो अनियमित बिल आपूर्ति हुई है उसकी जानकारी एकत्र करें और जनता को इस बात के लिए तैयार करें की वह आंदोलन में अपनी सहभागिता करें और जब तक प्रशासन के साथ बैठकर कोई निर्णय नहीं लिया जाए तब तक अपने-अपने बिल नहीं जमा कराए! जो बिल 5000 से ऊपर धनराशि के आए हैं उनकी कॉपी भी कार्यकर्ता इकट्ठा करें!
प्रशासन से चर्चा के बाद नगर कांग्रेस द्वारा आंदोलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा!
कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्नेह लता, विधानसभा प्रत्याक्षी चेतराज गहलोत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय अस्तोलिया पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद जैन पिंटू, पार्षद वरुण मीणा ,राजिक अंसारी, हकीम खान ,राम बेरवा और सुदीप सालेचा ,सहित कई पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे!
कार्यक्रम में काँग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद काला ने संचालन किया।
कार्यक्रम में ओबीसी के जिला अध्यक्ष धीरप सिंह,
प्रवक्ता मानसिंह जुझारू नगर उपाध्यक्ष हसीब खान, एनएसयूआई अध्यक्ष अजमल खान, प्रबल जैन, बिट्टू जैन, विजय नाहर, महावीर जैन, फरीद खान , शीतल जैन, अक्षय जैन, सतीश पोरवाल, कालू सिंह ताई का खेड़ा, हसीब चौधरी, अंकित जैन, दिव्यांश सैनी
कैलाश मेघवाल, महिंला कांग्रेस अध्यक्ष नीता खत्री , पूर्व पार्षद करुणा सिसोदिया, अविनाश परमार , राकेश चांवला , पलाश जैन,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे!