स्मार्ट हलचल| 1 फरवरी को जेठन्तरी मेला मैदान में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन हेतु सिलोर ग्राम की बैठक महादेव जी के मंदिर सिलोर में आयोजित हुई। दलीचंद माली के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्राम समिति जिसमें हर जाती बिरादरी से प्रबुद्ध लोगों का प्रतिनिधित्व हुआ। इस हिंदू सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने हेतु सिलोर गांव को भगवी पताकाओं, बैनर, तोरण द्वार एवं प्रवेश द्वार से सजाने के साथ कई महानुभावों ने हिंदू सम्मेलन में जाने हेतु अपने-अपने वाहन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। हिंदू सम्मेलन हेतु ग्रामवासियो में बहुत उत्साह देखने को मिला। बैठक में अखेराज सिंह, बाबू सिंह,नेनसिंह, गुमान सिंह नेमाराम,माली पोलाराम, पुखराज भील, पुखराज सिंह, खीम सिंह, बलवंत सिंह, देवी सिंह, वदन सिंह तुलसीदास मोहन सिंह नारायण सिंह किशना राम, रेवत सिंह जेठाराम देवासी, देवी सिंह मनोहर सिंह, राणाराम मेघवाल, चेतन सिंह जसवंत सिंह, कानसिंह, चन्द्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।


