(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|कस्बे के मानसरोवर जोहड़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ समाज की बैठक घनश्याम जांगिड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान मुख्य रूप से आगामी विश्वकर्मा जयंती समारोह के भव्य आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों और सदस्यों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद 31 जनवरी को भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाने का सामूहिक संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए समाज की एकजुटता पर बल दिया गया। बैठक के दौरान चौथमल जांगिड़, शांति लाल, सुभाष, श्याम लाल, कांति लाल, मनोज, गणेश, ताराचंद, बुद्धाराम, रामकरण, रघुवीर और लोकराम सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।













