समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने, बालिका शिक्षा व अन्य सामाजिक कार्य पर खुलकर हुई चर्चा
दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल। विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर समाज में अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, पढ़ी लिखी मां, कर्ज मुक्त समाज हो अभियान के तहत रविवार को एक दर्जन गांवो की बैठक चरण सिंह सेक्रेटरी सहाडी की अध्यक्षता में गुर्जर धर्मशाला धौलागढ़ में आयोजित की गई। बैठक में धौलागढ़ के आसपास के टेंटपुर, कैमला सहाडी, हनुमान बास , सजनपाडा, बादसू, जहाडू, भनोखर, रौनीजा, गुंडबास, रत्ती का बास, लाठकी आदि गांवों के पंच पटेलो ने अपने विचार रखें
इस दौरान बैठक में समाज में व्याप्त कुरूतियों पर खुलकर चर्चा हुई, जैसे कुला भोज, मृत्यु भोज, बेटी की शादी में गांव का प्रतिभोज बन्द, शादी विवाह में डीजे नहीं बजाना को प्रतिबंधित करने की सहमति बनी। सभी वक्ताओं में अपने विचार रखें सभी बिंदुओं को समाज में लागू करने पर सहमति हुई।
इस मौके पर राजेश गुर्जर रोनीजा, अर्जुन सरपंच सहाडी, मंगतू राम ठेकड़ी जिला पार्षद सदस्य संजय गुर्जर, राजेश भवनपुरा, रामकिशन गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, रमेश वकील, मानसिंह गुर्जर, केसरी सिंह आजाद नगर, लालाराम पीटीआई, मुरारी लाल पूर्व प्रधान नगर, रूप सिंह, मानसिंह डीग, राजेंद्र डीग, आदि लोग मौजूद रहे।