Homeभीलवाड़ामेघवाल लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, 6 को नामांकन दाखिल करेंगे

मेघवाल लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, 6 को नामांकन दाखिल करेंगे

भीलवाड़ा । प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल 6 नवम्बर को शाहपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघवाल आज जयपुर से शाहपुरा पहुंचेंगे। जहां समर्थकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। विधानसभा 2018 में प्रदेश ही नहीं पूरे उत्तर भारत में सर्वाधिक मतों से विजय हासिल करने वाले कैलाश मेघवाल अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना राजनैतिक भेदभाव के केवल और केवल विकास को प्राथमिकता देने वाले नेता के रूप में जाने जाते है। इस बार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बनेड़ा-शाहपुरा क्षेत्रवासी लगातार उनसे सम्पर्क कर चुनाव लड़ने के लिए आग्रह कर रहे थे। भाजपा द्वारा जारी तीसरी सूचि में उनका नाम नहीं होने पर बड़ी संख्या में उनसे चुनाव लड़ने की बात कहने जयपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं, नेताओं व आमजन के इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मेघवाल ने चुनाव लड़ने का मानस बनाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -