(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद चुरु (वार्ड नंबर 17, बसपा) विरेंद्र कुमार मेघवाल ख्याली ने समाज को एक महान संदेश दिया है। उन्होंने देहदान करने का संकल्प लिया है और दूसरों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि हमारा शरीर प्रभु की बनाई हुई एक अनमोल देन है, जिसका उपयोग मृत्यु के बाद भी किया जा सकता है।
मेघवाल ने अपने संदेश में कहा कि हम जीते-जी तो शरीर से सुख लेते ही हैं, लेकिन मरने के बाद भी इसका मोल है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने अंगों को यूं ही व्यर्थ न जलने दें, बल्कि उन्हें दान करके खुद को जीवित रखें। उन्होंने जोर देकर कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद, शरीर के अंगों को चिकित्सा उद्देश्यों के लिए निकाला जा सकता है।
मेघवाल ने देहदान को “जीवन के बाद भी जीवित रहने का एक सुनहरा अवसर” बताया। उन्होंने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर के प्रिंसिपल की प्रेरणा से वह देहदान अभियान का हिस्सा बने हैं और अब अपने सभी साथियों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मेघवाल ने लोगों से भी अपील की कि वे देहदान का संकल्प लेकर इस नेक पहल का हिस्सा बनें।