Homeभीलवाड़ासेवा भारती के मेहंदी केंद्र की बहनों द्वारा दो दिवसीय मेहंदी मांडने...

सेवा भारती के मेहंदी केंद्र की बहनों द्वारा दो दिवसीय मेहंदी मांडने का शुल्क कार्यक्रम आयोजित,mehndi ceremony fee schedule

mehndi ceremony fee schedule

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)

स्मार्ट हलचल/सेवा भारती भीलवाड़ा महानगर के नेतृत्व में सेवा भारती के मेहंदी केंद्र की बहनों द्वारा आजाद चैक में करवा चैथ त्योहार के उपलक्ष पर दो दिवसीय मेहंदी मांडने का शुल्क कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सेवा भारती के मंत्री जमनालाल सोनी ने बताया है कि सेवा भारती के चार आयाम शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं स्वावलंबन है जिसमें स्वावलंबन आयाम के अंतर्गत सेवा बस्ती की बच्चियों को रोजगार प्रदान करवाने हेतु मेहंदी केंद्र की बच्चियों को यह अवसर प्रदान किया गया है। शादी विवाह में भी यह बच्चियों मेहंदी मांडने के लिए सेवा भारती के माध्यम से जाती है। प्रकल्प शिक्षिका किरण नायक के नेतृत्व में सभी बच्चियों मेहंदी बना रही है। इस कार्यक्रम में सेवा भारती के अध्यक्ष सत्यनारायण कास्ट, उपाध्यक्ष बंसीलाल बोहरा, कोषाध्यक्ष नटवर राठी, कैलाश गग्गड, सुनीता सोनी, संजय वर्मा का सहयोग मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -