Homeभीलवाड़ामेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आए 8 वर्षीय बालक के अपहरण की आशंका

मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आए 8 वर्षीय बालक के अपहरण की आशंका

मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आए 8 वर्षीय बालक के अपहरण की आशंका

पुलिस ने खोज की जारी

महुवा (हर्ष अवस्थी) 
स्मार्ट हलचल/मेहंदीपुर बालाजी में शनिवार रात को बालाजी महाराज के दर्शन के लिए माता-पिता के साथ आए एक 8 वर्षीय बालक को अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गए। परिजनों ने बालक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद परिजनों ने बालाजी थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद देर रात से ही थाना पुलिस अपहृत बालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है।

मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद ने बताया कि भरतपुर के बगदारी निवासी दिनेश अपनी पत्नी सुनीता और 8 वर्षीय बेटे समर के साथ बालाजी के दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान एक ड्राइवर भी उनके साथ मौजूद था। बालाजी मोड़ से पहले सभी लोगों ने खाना खाया था। इसके बाद बालाजी मोड़ पर बेटे समर ने कोल्ड ड्रिंक पीने की जिद की। इस पर दिनेश ने बेटे को कोल्ड ड्रिंक दिलाकर गाड़ी में बिठा दिया और ड्राइवर सहित दंपती पास ही स्थित दुकान पर चाय पीने लगे।

बालक की मां सुनीता ने बताया कि चाय पीने के बाद जब कार के पास गए तो गाड़ी का शीशा खुला हुआ था। गाड़ी में बैठा समर भी गायब था। ये सब देखकर उनके होश उड़ गए। इस दौरान उन्होंने करीब 1 घंटे तक बालाजी मोड़ सहित आसपास बेटे को तलाश किया, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो मामले की सूचना बालाजी थाना पुलिस को दी।

मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद बालक की काफी जगह तलाश की गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिस जगह से बालक गायब हुआ है, वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कार के पास कुछ संदिग्ध लोग नजर आए हैं, जो बालक को साथ लेकर जाते दिख रहे हैं। बालक के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बालक की तलाश में जुटी हुई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES