बीगोद@स्मार्ट हलचल|मेहताजी का खेड़ा ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर नई प्रस्तावित पंचायत में शामिल करने पर रोष जताया। मेहताजी का खेड़ा गांव वर्तमान में सुरास ग्राम पंचायत में है और अब गांव को नई प्रस्तावित ग्राम पंचायत रानीखेड़ा में शामिल किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की नई प्रस्तावित ग्राम पंचायत रानीखेड़ा की दूरी अधिक है जिससे ग्रामीणों को कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा। ऐसे में मेहताजी का खेड़ा गांव को सुरास ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग ग्रामीण ने की।