भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र स्थित मेजा बांध में सोमवार सुबह एक युवक की लाश तैरती मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई युवक रविवार से घर से लापता था । घटना की सूचना मांडल थाना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए । मृतक के शव को बाहर निकालकर मांडल चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया । बांध के पुल पर युवक की बाइक भी खड़ी मिली जिसमे बाइक की आरसी बरामद हुई । युवक की पहचान 28 वर्षीय अर्जुन सेन पिता जगदीश सेन के रूप में हुई । मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडल अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया । युवक के साथ और कौन था इसका भी पता लगाया जा रहा है । फिलहाल विस्तृत जांच पड़ताल के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा । जानकारी में सामने आया है की युवक सर्किट हाउस के पास केबिन लगाकर सैलून का काम करता था । पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्यवाही जारी है।


