मांडल (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
मेजा बांध पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में जल स्तर देखने पहुंचे एक वृद्ध की पैर फिसलने से पानी में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बापू नगर, भीलवाड़ा निवासी नरेंद्र पुत्र ओंकार लाल जैन (उम्र 67 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार नरेंद्र जैन शनिवार सुबह घर से मेजा बांध जाने की बात कहकर निकले थे। बांध पहुंचने के बाद उन्होंने परिजनों को फोन कर वहां सुरक्षित पहुंचने और कुछ देर में लौटने की जानकारी दी। इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका और मोबाइल फोन बंद आने लगा।
काफी देर तक संपर्क नहीं होने पर परिजन स्वयं मेजा बांध पहुंचे, जहां बांध के पानी में उनका शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ के जवानों की सहायता से शव को पानी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल भिजवाकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में पैर फिसलने से पानी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है


