भीलवाड़ा । चंद्रशेखर आजाद नगर मे आवासीय बस्ती के पास से होकर मेजा नहर सिंचाई के लिए आगे जा रही है कई जगह नहर मे मलबा पड़ा हुआ है पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने सिंचाई विभाग के अभियंता से मिलकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि नहर कई जगह से क्षतिग्रस्त है एवं आवासीय बस्ती पास होने के कारण जन सुरक्षा के लिए नहर की हाइट बढ़ाना एवं वायर फेसिंग करवाने की पुरजोर मांग की है पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था परंतु मामूली मरम्मत करवा कर काम बंद कर दिया गया हाइट नहीं बढ़ाई गई वायर फेसिंग नहीं कराई गई पंडित शर्मा ने अधिकारियों कि कार्यशाली पर गहरी नाराज की प्रकट कर जल्दी से जल्दी उपरोक्त कार्य करवाने की मांग की गई ।


