सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के लखमणियास गांव में चल रही रात्रिकालीन वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता का छठे दिन गुरुवार रात्रि को समापन हुआ, जिसमें मेजबान लखमणियास को हराकर बूंदी की टीम ने खिताब अपने नाम किया । ग्रामीण कालूलाल जाट ने बताया कि वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता तेजाजी चौक में वीर तेजाजी महाराज गौशाला समिति के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित हो हुई । छठे दिन गुरुवार रात्रि को पहला मुकाबला बनकाखेड़ा बनाम आदर्श नगर भीलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें भीलवाड़ा 40-18 अंकों से विजेता बनी । पहला सेमीफाइनल का मुकाबला मेजबान लखमणियास बनाम सोपुरा के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान मेजबान लखमणियास ने सोपुरा पर 35-12 अंकों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची । दुसरा सेमीफाइनल का मुकाबला बूंदी बनाम भीलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें बूंदी ने भी को 34-19 से हराते हुए फाइनल में पहुंची । फाइनल खिताबी मुकाबला मेजबान लखमणियास बनाम बूंदी के बीच खेला गया, इसमें फाइनल मुकाबले में बूंदी की टीम ने मेजबान लखमणियास को 38-18 से हराते हुए, फाइनल का खिताब अपने नाम किया, इसके साथ ही बूंदी की टीम प्रतियोगिता की विजेता बनी । समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य बनवारी पाराशर व समाजसेवी महेंद्र सिंह ढोकलिया ने विजेता टीमों को नगद राशि व पारितोषिक देकर सम्मानित किया । विजेता बूंदी की टीम को ₹ 21000 व पारितोषिक एवं उपविजेता मेजबान लखमणियास को ₹ 11000 व पारितोषिक तथा तृतीय स्थान पर आदर्श नगर भीलवाड़ा की टीम को ₹ 5100 व पारितोषिक देकर सम्मानित किया । इस दौरान भैरू लाल गाडरी, कैलाश जाट, हजारीलाल जाट, कालूलाल जाट, अशोक कुमार जाट, प्रभुलाल जाट, गोपाललाल जाट, सांवरमल जाट, पप्पु गाडरी, विनोद शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, दिनेश जाट, सांवरमल जाट, हरी दास सहित वीर तेजा गौशाला सभी सदस्य व ग्राम वासी मौजूद रहे ।।


