Homeभीलवाड़ामेजबान लसाड़िया ने जीता छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता लसाड़िया में ब्लॉक स्तरीय...

मेजबान लसाड़िया ने जीता छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता लसाड़िया में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के लसाड़िया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाड़िया में 69 वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ( 11वर्ष छात्र/छात्रा ) कबड्डी / खो-खो / जिम्नास्टिक / एथलेटिक्स / साहित्य एवं सांस्कृतिक ) की दो दिवसीय प्रतियोगिता का शनिवार को सफल समापन हुआ । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेज सिंह चारण, अध्यक्ष नारायण लाल गुर्जर तथा विशिष्ट अतिथि कमलेश गुर्जर व बालू लाल गुर्जर थे । सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया । प्रतियोगिता संयोजक कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि कबड्डी छात्रा वर्ग में मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कबड्डी छात्र वर्ग में विवेकानंद पब्लिक स्कूल बन का खेड़ा ने प्रथम और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । खो -खो छात्र वर्ग में गुडविल पब्लिक स्कूल बन का खेड़ा ने प्रथम स्थान तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान फतेहगढ़ तथा बागड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उसी प्रकार साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के एकल गान और वाद -विवाद पक्ष में मेजबान लसाड़िया के क्रिश बैरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । निबंध प्रतियोगिता में मेजबान लसाड़िया के छात्र प्रिंस वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । समूह नृत्य में मेजबान लसाड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विचित्र वेशभूषा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सातोला की छात्रा गुड्डी योगी ने प्रथम और मेजबान लसाड़िया की छात्रा खुशी गुर्जर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार से साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की जनरल चैंपियनशिप मेजबान लसाड़िया ने जीती । एथलेटिक्स प्रतियोगिता की जनरल चैंपियनशिप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़ ने जीती । विद्यालय परिवार की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया और सभी निर्णायकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । संयोजक संस्थाप्रधान ममता गोठवाल ने सभी निर्णायकों,भामाशाहों व ग्रामवासियों का हार्दिक आभार व साधुवाद प्रकट किया तथा विजेता छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता की मंगलकामनाएं की । अंत में अध्यक्ष नारायण गुर्जर ने समापन की घोषणा की । मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार शर्मा ने किया ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES