राजेश कोठारी
करेड़ा । मेवाड़ के प्रसिद्ध जगदीश भगवान का मेला हरियाली अमावस्या पर भरा गया। इस दौरान मेले में जन सैलाब उमड़ पड़ा । जगदीश भगवान मंदिर में विशेष सजावट की गई । सुबह से ही भगवान के दर्शन के लिए लम्बी कतार लगी रही जो शाम तक चली । वहीं भगवान जगदीश की रेवाड़ी निकाली गई जो भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की वहीं ग्रामीणों ने डोलर, चक्करी में झूलने का आनन्द लिया। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी , तहसीलदार सोहनलाल शर्मा, थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर सहित आस पास के थानों का जाप्ता के साथ ही पुलिस लाइन का जाप्ता मेले में पैनी नजर रखे हुए थे ।