बारां, 26 नवंबर| स्मार्ट हलचल|बारां फ्रेंड्स ग्रुप में मंगलवार का दिन खास रहा, जब क्लब के सदस्य सम्मेद शिखर जी सात दिवसीय पावन तीर्थ यात्रा पूर्ण कर वापस लौटे। उनके लौटने पर ग्रुप के सभी सदस्यों ने हर्ष और उत्साह के साथ उनका भव्य स्वागत किया। ग्रुप की सभी सदस्यों ने बबित जैन, नूपुर जैन और रिद्धि जैन को कुमकुम लागकर व मोतियों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और यात्रा पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ दीं।
समेद शिखर जी की यह यात्रा आध्यात्म और श्रद्धा से ओतप्रोत रही, जिसकी वापसी पर ग्रुप में सौहार्द और खुशी का माहौल देखने को मिला। सदस्यों ने बताया कि ऐसे धार्मिक यात्राएँ समाज में सकारात्मकता फैलाती हैं और ग्रुप के लिए भी गर्व का विषय हैं।
इसी मौके पर ग्रुप के उन सदस्यों का भी सम्मान किया गया, जिनकी शादी की सालगिरह हाल ही में संपन्न हुई। सभी सदस्यों ने मिलकर वर्षगांठ की बधाइयाँ दीं और माला पहनाकर शुभेच्छाएँ व्यक्त कीं। कार्यक्रम के दौरान मिठाई वितरण के साथ माहौल आत्मीयता और उत्साह से भरा रहा।
बारां फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों अमित जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, अंकित जैन, बबित जैन, धर्मेश जैन , मुकेश जैन, मनीष जैन, अनिता जैन, वंदना जैन, प्रतिभा जैन, चिराग्नि जैन, नूपुर जैन, डोली जैन, निशा जैन, सारिका जैन व अन्य सदस्यों ने बताया कि क्लब समय-समय पर ऐसे मिलन कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, दिसम्बर माह में एक साथ 6 सदस्यों का जन्मदिन मनाया जाएगा जिससे सदस्यों के बीच आपसी संवाद, सौहार्द और सामाजिक जुड़ाव मजबूत होता है। आज का आयोजन भी इसी श्रृंखला का हिस्सा रहा, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


