शशिकांत शर्मा
वैर |स्मार्ट हलचल|“रक्तदान महादान है, जीवन का कल्याण,स्थान –अभी पैलेस (निर्मल सैनी पीटीआई जी का मैरिज होम), आदर्श विद्यालय के पास, भरतपुर गेट, बैर 05 अक्टूबर 2025, रविवार समय – प्रातः 09:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान हृदयाघात, ब्लड ग्रुप, एचआईवी व अन्य बीमारियों का खतरा कम होता है।
शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है।सामाजिक योगदान का अवसर मिलता है।दूसरों के जीवन को बचाने का अवसर प्राप्त होता है।कौन कर सकता है रक्तदान?
आयु 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति।
50 किलो या उससे अधिक वजन वाले।
12.5 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन वाले। महीने पूर्व किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हों। आप सभी से निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मानव सेवा में योगदान दें।