बूँदी-स्मार्ट हलचल|अंजुमन इस्लामिया समिति का रविवार को अंजुमन से जुड़े सभी मेम्बरान का सेमीनार नैनवां रोड़, स्थित निजी मैरिज गार्डन में आयोजित किया गयाजिसमें बतौर मेहमान-खूसूसी हाजी अब्दुल गफ्फार मिर्जा, चैयरमैन, सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप, अब्दुल मजीद कमांडो, चैयरमैन भारत माता एजुकेशनल ग्रुप, गुड्डू भाई धनवा, चैयरमैन धनवा ग्रुप ने शिरकत की।सभी मेहमान-खूसूसी ने, अंजुमन इस्लामिया समिति बून्दी द्वारा कौम के खिदमत के लिए किये जा रहे कामों की सराहना करते हुए, लोगों को उनके साथ जुड़ने, जरूरतमंदों का अपनी और से यथा संभव सहयोग करने वादा किया।
प्रोग्राम में अंजुमन इस्लामीया समिति बून्दी के सरपरस्त जनाब हाजी नूरुद्दीन एडवोकेट, सदर हैदर अली एडवोकेट, नायब सदर जनाब हाजी महमूद गौरी कल्लन, ने भी संबोधित किया, नायब कैशियर जलालुद्दीन अंसारी ने सालाना हिसाब किताब पेश किया, महासचिव मोहम्मद शरीफ एडवोकेट ने सभी तशरीफ़ लाये मेम्बरान और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया, प्रोग्राम का संचालन सगीर मोहम्मद एडवोकेट ने किया
प्रोग्राम में अंजुमन इस्लामिया समिति शहर बून्दी के नवनियुक्त मोहल्ला कन्वीनर के अतिरिक्त आस पास के कस्बों से तशरीफ़ लाये अंजुमन के ओहदारान एवं प्रोग्राम के कन्वीनर ज़ावेद भाई का माला पहनाकर इस्तकबाल के साथ ही, खुसूसी मेहमानों को शाल ओड़ाकर मोमेंटो भेंट किया गया। कार्यक्रम में रईस चौधरी,अजमुद्दीन ठेकेदार, दानिश अली, कमर मियां, राशीद बेग,मोहसिन बेग, कामरेड गुलजार खान, गुलाम रसूल, रईस शौकर,मों शाकिर, हफिज मिर्जा, रिजवान, वार्ड पार्षद इरफान ( इलू), रेहान, असलम कुरैशी,शौकीन कुरैशी, हमिद भाई, रहमान अब्बासी, एडवोकेट एजाज रिज़वी, आबिद हुसैन आदि मेंबर मौजूद रहे’ यह जानकारी अंजुमन के नायब सदर रईस चौधरी न दी