आसीन्द :स्मार्ट हलचल।राजकीय महाविद्यालय आसींद|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष राहुल साहू के नेतृत्व में महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने हेतु ज्ञापन दिया गया है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राहुल साहू ने बताया है कि हर वर्ष महाविद्यालय में 600 आवेदन फर्स्ट एयर में आते हैं तथा 600 में से 500 विद्यार्थी फीस जमा करवाते हैं तथा जिन में से 200 का ही एडमिशन होता है तथा विद्यार्थी परिषद की मांग है कि 50% सीटे बढ़ाई जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद आसींद इकाई द्वारा महाविद्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञापन के दौरान महाविद्यालय के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे दीपक कुमार,पायल सिंह, भगवान , रवि आयुष,गोविंद ,संजय ,कृष्ण, पूजा ,कविता रिया आदि विद्यार्थी मौजूद रहे