अघोषित बिजली कटौती, नगर में बढ़ती चोरीयां, जहाजपुर प्रधान के निलंबन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Congress workers submitted a memorandum to SDM regarding unannounced power cuts, increasing thefts in the city, suspension of Jahazpur Pradhan
मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/नगर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी और राजस्थान की पर्ची तानाशाही सरकार के द्वारा कि जारही मनमानी के चलते जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान को गैर संवैधानिक रूप से हटाया जाना । राजस्थान में जिस तरह अघोषित बिजली कटौती करना बिजली की कटौती से किसानों का बेहाल होना, माण्डलगढ़ विधानसभा में बढ़ती जा रही चोरी माण्डलगढ़ पुलिसकर्मियों का स्टाफ़ उपलब्ध न होना इन प्रमुख माँगो को लेकर आज माण्डलगढ़ उपखंड अधिकारी अजीत सिंह को ज्ञापन दिया गया ।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भुपेंद्र पुरावत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज़फ़र टाँक ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रफ़ीक टाँक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रसीद आसाम, किसान मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष मूनीर लोहार ,सरपंच शंकर गुर्जर सहकारी समिति अध्यक्ष भीमराज शर्मा , पंचायत समिति सदस्य भँवर गुर्जर, दुर्गा लाल , विजय शर्मा ,श्याम लाल, नारायण , सूर्यप्रकाश शर्मा ,चेतन सोनी ,राहुल शर्मा, प्रकाश धाकड, दिनेश रेगर ,अभिषेक दाधिच, रवि सुथार ,सिताराम गुर्जर, गोपाल गुर्जर ,सम्पत जाट, काय्यूम लोहार ,अक्षय शर्मा रईस मंसूरी, शंकर गुर्जर, शिवशंकर अहीर ,लादूलाल, रामपाल शर्मा ,सतु माली, सोनू खान ,फारूक टाँक ,सोहैल आसाम, नासिर लोहार ,विनोद धोबी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।