पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का लगाया खुला आरोप,7 दिन में सड़क निर्माण चालू नहीं होने पर अनशन की दी चेतावनी
रामप्रसाद माली
गंगापुर|स्मार्ट हलचल|नगर पालिका गंगापुर के पांच पार्षदो ने सहाड़ा चौराहा सड़क एवं मिल वाली सड़क के संबंध में पालिका प्रशासन पर ठेकेदार से मिली भगत का खुला आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि सात दिन में दोनों सड़कों का निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जावे अन्यथा पांचो पार्षदो द्वारा उग्र आंदोलन एवं अनशन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही पालिका प्रशासन की होगी विदित है कि दोनों सड़कों को लेकर न्यायालय में जनहित याचिका दायर हो चुकी है जिसमें आगामी सुनवाई में न्यायालय ने दोनों सड़कों के संबंध में नगर पालिका से दोनों सड़को के सम्बन्ध में समस्त दस्तावेज मंगवाए थे परंतु पालिका ने दोनों सड़कों के संबंध में पूर्ण दस्तावेज नहीं भिजवाए हैं वर्तमान बोर्ड कार्यकाल के अंतिम दिनों में पहली बार निर्माणाधीन सहाड़ा चौराहा एवं मिल वाली अधूरी सड़क को बनाने के लिए कांग्रेस के पार्षद प्रहलाद सुथार, राकेश व्यास, विनायक शर्मा एवं भाजपा से पार्षद प्रभु लाल माली,पंकज चौहान ने आज गुरूवार को अधिशासी अधिकारी करणी सिंह सोडा को लिखित में ज्ञापन सौप कर बताया कि दोनों सड़के आमजन के लिए अति महत्वपूर्ण है और आगामी त्यौहार, विशाल मेला,रावण दहन आदि कार्यक्रमो में सड़कों पर आमजन की आवाजाही अधिक रहती है पार्षद सुथार ने बताया कि पालिका द्वारा अन्य किसी भी आयोजन को करने से पूर्व दोनों सडके बनानी चाहिए अन्य किसी भी विकास कार्य में राशि खर्च नहीं करके दोनों सड़के जल्द से जल्द बनाई जावे