Homeभीलवाड़ानागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, नियमितीकरण व सुविधाओं की...

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, नियमितीकरण व सुविधाओं की मांग

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)

स्मार्ट हलचल|नागरिक सुरक्षा विकास समिति, राजस्थान शाखा भीलवाड़ा के बैनर तले नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय विधायक गोपीचन्द मीणा को ज्ञापन सौंपा। स्वयंसेवकों ने नागरिक सुरक्षा नियमावली 1968 में संशोधन कर नियमित सेवा का दर्जा देने तथा वर्ष के 365 दिन रोजगार उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से रखी।
ज्ञापन में बताया गया कि स्वयंसेवक दशकों से प्राकृतिक आपदाओं, आगजनी, भूकंप, बाढ़ और कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं देते आ रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें अब भी केवल ‘वॉलंटियर’ की श्रेणी में रखा गया है, जिससे वे सामाजिक सुरक्षा और उचित वेतन से वंचित हैं।
स्वयंसेवकों की प्रमुख मांगों में नियमावली 1968 में संशोधन कर नियमित सेवा का दर्जा देना, केंद्र व राज्य कर्मचारियों के समान वेतनमान व भत्ते, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन, बीमा व अन्य सुरक्षा योजनाएं लागू करना शामिल है। इसके साथ ही नगर निगम, मेडिकल कॉलेज, कृषि मंडी, यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर अनुभवी स्वयंसेवकों को प्राथमिकता देने तथा ड्यूटी के दौरान अथवा आकस्मिक निधन होने पर परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति व आर्थिक सहायता देने की मांग भी की गई।
ज्ञापन में मई 2024 में दिवंगत स्वयंसेवक गणपत लाल बारेठ का विशेष उल्लेख करते हुए उनके परिवार को बकाया बीमा राशि व विभागीय सहायता शीघ्र प्रदान करने की मांग रखी गई। वहीं जोधमण्डल के खेड़ा स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नवीन भवन निर्माण हेतु बजट स्वीकृति और नियमित स्टाफ की व्यवस्था की मांग की गई।
विधायक गोपीचन्द मीणा ने स्वयंसेवकों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई के लिए सरकार तक मामला पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष धनराज सिंह पुरावत सहित अनेक पदाधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES