बीगोद@ स्मार्ट हलचल/सरकारी अस्पताल में स्टॉफ नही आया तो करेंगे प्रदर्शन|स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ नही होने से रोजाना मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिना स्टॉफ के मरीजों का मर्ज बढ़ता जा रहा है। मरीज ईलाज के लिए भी जिला मुख्यालय जाने पर मजबूर है। अस्पताल में स्टॉफ की कमी को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जल्द अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ की कमी को दूर नही किया गया तो प्रदर्शन कर रोष जताने की बात कही गई।
ग्रामीण मुनीर लोहार और भेरूलाल खटीक ने बताया की सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए कस्बे सहित आसपास के गांवो से मरीज आते है। अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ नही होने से बिना ईलाज के लौटना पड़ रहा है। अस्पताल में स्टॉफ लगाने के लिए लंबे समय से मांग भी कर रहे है परंतु सुनवाई नही हो रही है।
इस दौरान मुनीर लोहार, कय्यूम लोहार, वहाब मुल्तानी, भेरुलाल खटीक, सलाम लोहार, हमीद आजाद, केसरीमल पहाड़िया, सद्दाम हुसैन, हमीद नागौरी, फुरकान कुचेरा, बंसीलाल रैगर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।