Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़वाल्मीकि समाज ने विधायक आक्या को ज्ञापन सोंप सफाई कर्मचारी भर्ती में...

वाल्मीकि समाज ने विधायक आक्या को ज्ञापन सोंप सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता को समाप्त किये जाने कि मांग की

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला शाखा चित्तौडगढ़ द्वारा शुक्रवार को चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से भेंटकर उन्हे सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता समाप्त कर वाल्मीकि समाज को ही नियुक्ति प्रदान करने संबंधी ज्ञापन सोंपा।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला शाखा चित्तौडगढ़ के अध्यक्ष जीवन कोदली ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा सफाई कर्मचारीयो की भर्ती संबंधी प्रक्रिया में एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र मांगा गया है जबकि वाल्मीकि समाज वर्षो से सफाई कार्य करता आ रहा है और कर रहा है। वाल्मीकि समाज का मूल कार्य ही यही है। अतः भर्ती प्रक्रिया में अनुभव प्रमाण पत्र को कोई ओचित्य ही नही है।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला शाखा चित्तौडगढ़ के पदाधिकारीयो व वाल्मीकि समाज के लोगो ने विधायक आक्या को ज्ञापन सोपते हुए उनसे सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियो को शत प्रतिशत नियुक्ति देने व अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता समाप्त कर वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में मान्य करने संबंधी पत्र सोपा।
विधायक आक्या द्वारा ज्ञापन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मोके पर ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियो को शत प्रतिशत नियुक्ति देने व अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता समाप्त कर वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में मान्य करने संबंधी पत्र लिखा।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष दिलीप बेनीवाल, वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश लोठ, पप्सा टांक, ओमप्रकाश लोठ, संतोष टांक, राधेश्याम गारू, प्रभुलाल कंडारा, राजेश कंडारा, भगवतीलाल गारू, मुकेश गोरण, रोहित घावरी, श्याम राठौड़, राज गारू, गोपाल बेनीवाल, प्रहलाद बुरठ, सुनील बोरडे, आनंद घावरी, राकेश बारेशा, विजय चनाल, राहुल सिंगोलिया, राजेश नकवाल, राजा, पुष्पा पंडित, रचना बाई, सरिता, रेखा, सीमा, रतना, रिंकु, मंजु, भारती, जतन बाई गारू, जगदीश गेंगठ, बिल्लु चैहान, धरमपाल गारू, सुनील कोदली, अरूण लोठ, किशन राठौड़, किशन खोखर, सन्नी चैहान, रतन छपरीबंध, सिकन्दर राठौड़, राजेन्द्र कोदली, लक्ष्मण लोठ, विकास, शिव कोदली, सोनु लोठ, बाबा, अर्जुन घावरी, महेश टांक, राजेश घावरी, कमलेश गारू, विजय नकवाल, आशीष लोठ, राहुल लोठ सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES