इंजीनियर रवि मीणा
कोटा :स्मार्ट हलचल/आज कोटा मे देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल के कोटा दौरे के दौरान, नगर निगम कोटा दक्षिण के भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में कांग्रेस समर्थित पार्षदों द्वारा किए जा रहे धरने का छठा दिन था। सभी पार्षदों ने शांतिपूर्ण तरीके से उपराष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने का निश्चय किया था। जैसे ही पार्षद एरोड्रम की ओर बढ़े, उन्हें पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक रोक दिया और विरोधस्वरूप तालवंडी स्थित पानी की टंकी पर चढ़ने की चेतावनी के बाद, 18 पार्षदों को गिरफ्तार कर नांता थाने ले जाया गया। गिरफ्तार पार्षद: पवन मीणा (उपमहापौर), इसरार मोहम्मद, देवेश तिवारी, कुलदीप गौतम, कपिल शर्मा, अनुराग गौतम, अंशु श्रंगी, धनराज चेची, लेखराज योगी, कुलदीप प्रजापति, मोहन नंदवाना, सोनू अब्बासी, दीपक वर्मा, सोनू भील, इरफान घोसी, प्रफुल्ल पाठक, प्रमोद विजय, किशन प्रजापति। पार्षदों की प्रतिक्रियाएं: देवेश तिवारी ने कहा:> “पुलिस की गिरफ्तारी से कांग्रेस पार्षद दबाव में आने वाले नहीं हैं। आवश्यकता पड़ी तो गिरफ्तारी के दौरान आमरण अनशन शुरू कर देंगे और आंदोलन को सफलता तक ले जाने का प्रयास जारी रहेगा।”इसरार मोहम्मद ने कहा: > “जनता के हक की लड़ाई भाजपा सरकार को पसंद नहीं। इसलिए दमनकारी नीति अपनाकर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। कांग्रेस पार्षदों को अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है।”
शालिनी गौतम (महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष) ने कहा:
> “यदि हमारे कुछ साथी गिरफ्तार कर लिए गए, तो क्या हुआ? ‘नारी शक्ति’ यह मुहिम जारी रखेगी। यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है।
पवन मीणा (उपमहापौर) ने कहा
> “यह गिरफ्तारियाँ हमारे संघर्ष को कमजोर नहीं करेंगी, बल्कि यह साबित करती हैं कि हम सही दिशा में लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता के अधिकारों के लिए यह आंदोलन अंतिम सांस तक जारी रहेगा।”