बानसूर। स्मार्ट हलचल|पनियाला मोड से बड़ौदा मेव तक निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर बबेड़ी मोड़ पर कट बनानें व सर्विस रोड़ बनानें की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के नेतृत्व में दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शकुंतला रावत ने बताया कि इस निर्माण से आसपास के गांवों का बड़े शहरों से संपर्क आसान होगा। किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में सुविधा होगी। यह समय की भी बचत करेगा। इस मौके पर धर्मवीर सरपंच, पूर्ण डेलीगेट,मामचंद,रामकुवार, बाबूलाल रावत, सतीश कसाना सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


