समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ० आर०पी० मिश्र के नेतृत्व में जिला संगठन का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संगठन के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ० आर०के० त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, सदस्य राज्य परिषद विश्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आर०पी० सिंह, ने 25 जुलाई, 2024 के धरने के जनपदीय समस्याओं के ज्ञापन पर बिंदुवार वार्ता की।
वार्ता के महत्वपूर्ण निर्णय
सिटीजन चार्टर के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सिटीजन चार्टर अंतिम चरणों में है, जल्द ही लागू किया जाएगा। जिला संगठन ने कुछ सुझावों को जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक में आश्वस्त किया कि प्रत्येक पटल पर पत्रावलियों की प्राप्ति स्वीकृति सुनिश्चित कराई जाएगी दूसरे जनपदों से स्थानांतरित शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यों के प्रथम वेतन भुगतान के लिए विद्यालयों से उनकी पत्रावली मंगवाई जाएगी तथा वेतन पत्रावली में कौन से प्रपत्र लगेंगे उनका भी सर्कुलर में उल्लेख किया जायेगा। स्थानांतरित शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यों का शीघ्र वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।एनपीएस से आच्छादित शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं प्रत्येक माह अपना ऑनलाइन स्टेटमेंट निकाल कर उसका मिलान कर लेंगे यदि कोई त्रुटि है तो जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचित करेंगे।
एनपीएस से आच्छादित सेवा निवृत हो गए हैं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के खातों को अपडेट करा कर उनकी पेंशन एवं देयकों के भुगतान की कार्यवाही गतिमान है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि एनपीएस खातों को अपडेट कराने के लिए ब्याज आदि की ग्रांट की मांग की गई है ग्रांट प्राप्त होते ही खाते अपडेट कराए जाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवशेष प्रकरणों के संबंध में प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को सर्कुलर जारी कर विद्यालय से अवशेष संबंधी सूचनाएं मांगी जाएगी और विद्यालयवार अवशेष प्रकरणों की अनुमन्यता एवं भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। प्रयास होगा इस वित्तीय वर्ष में जनपद में अवशेष प्रकरण शून्य हो जाएं। विभिन्न विद्यालयों के जिन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धनावंटन के पश्चात अवशेष का भुगतान नहीं हो पाया था उनके धनावंटन की वित्त नियंत्रक से मांग की गई है। धनावंटन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा। यह भी निर्णय हुआ कि निदेशालय से धानाबंटन प्राप्त होने के पश्चात तत्काल भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मार्च की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी। जिला संगठन के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से दिनांक 12 जुलाई, 2024 को हुई वार्ता के क्रम में प्रोन्नत वेतनमान की बैठक दिनांक 23 जुलाई 2024 को संपन्न हो चुकी है। लगभग 15 शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत आदेश जारी किए जाएंगे। भविष्य में भी प्रोन्नत वेतनमान के लिए साल में एक बार जनवरी की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी प्रत्येक तीन माह में प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किए जाएंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक किया कि चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति के साथ ही वेतन निर्धारण के लिए लेखाधिकारी से वार्ता करके शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक के बताया कि 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापित पदों पर 01 अप्रैल, 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान करने के लिए विकल्प मांगे गए विकल्प प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक/संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर लम्बित पदोन्नति प्रकरण शासन का आदेश जारी होते ही निस्तारित कर दिए जाएंगे।