Homeराज्यउत्तर प्रदेशसैफई में शिक्षा मित्रों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सीएम को संबोधित...

सैफई में शिक्षा मित्रों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

सैफई में शिक्षा मित्रों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

7 सूत्रीय मांगपत्र को रखा सामने, समान कार्य-समान वेतन की मांग भी शामिल

सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल/सैफई में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्रों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नबाब वर्मा को सौंपा है। यह ज्ञापन आदर्श समायोजन शिक्षक शिक्षा मित्र वेल फेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री उदयवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में दिया गया।

जानकारी देते हुए उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग 1 लाख 48 हजार शिक्षामित्र पिछले 23 वर्षों से निरन्तर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय के निर्णय के उपरांत शिक्षामित्र के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्हीं विकट परिस्थितियों के चलते प्रदेश में लगभग 8 हजार शिक्षा मित्रों की आकस्मिक मृत्यु भी हो चुकी है। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पिछले 7 वर्षों से शिक्षामित्र संघर्ष कर रहे हैं।

👉🏻 शिक्षा मित्रों ने इन मांगों को रखा सामने

वहीं शिक्षा मित्रों का कहना है कि अध्यादेश के माध्यम से शिक्षा मित्र को पुनः सहायक अध्यापक के पद पर पद स्थापित, प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का समान वेतन व समान सुविधाएं, महिला शिक्षामित्र को उनके ससुराल के जनपद में विद्यालयों स्थानांतरण पाने का अवसर व सीएल की सुविधा, जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय व निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर, मृतक शिक्षा मित्र के परिवार को यथोचित नौकरी और आर्थिक सहायता, कैश लेस चिकित्सा सुविधा व आयुष्मान कार्ड की सुविधा,11आकस्मिक अवकाश के स्थान पर 14 अवकाश एवं अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा, सेवा निवृत्ति की उम्र 62 वर्ष किए जाने की मांग की है।

इस अवसर पर सुघर सिंह, सुशील तिवारी, पवन शाक्य, अम्बरीश यादव, अरुण यादव अजय कुमार,अरविंद सिंह, आदित्य, ब्रजेंद्र, दलवीर, कमलेश, सरिता, शर्मिला, राम चरन, रूबी, दिनेश, अनीता, छ्त्रपाल समेत एक सैकड़ा शिक्षा मित्र मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES