डूब क्षेत्र के पानी को निकलवाने की लगाई गुहार
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल| शुक्रवार को जुरहरा कस्बा सहित ग्रामीणांचल के किसानों ने जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार जुरहरा मोहन लाल सियोल को ज्ञापन सौंपकर पानी में डूबे हुए दर्जनों गांवों के खेतों से पानी निकलवाने, पक्की की गई नालियों की खुदाई कराने व चोमोरा पुलिया जुरहरा से केपी ड्रेन खैरावा तक तत्काल सफाई कराने के लिए अतिशीघ्र बजट स्वीकृत करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपकर जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद ने बताया कि क्षेत्र में 2022-23 में बनी पक्की नालियां जिनको जमीनी स्तर से उंचा कर दिया गया है जिससे पूरा जुरहरा क्षेत्र डूब क्षेत्र बन गया है इस पानी को अगर तुरन्त नहीं निकलवाया गया तो खरीफ की फसल तो खराब हो ही गई है और इससे आगामी फसलों की बुवाई भी नहीं हो पाएगी। उन्होंने बताया कि डूब क्षेत्र के गावों के लिए अलग से बाढ आपदा प्रबंधन के हिसाब से बजट स्वीकृत कर पानी की निकासी किए जाने, कच्ची हथीन ड्रेन की चोमोरा पुलिया जुरहरा से केपी ड्रेन खैरावा तक तत्काल सफाई किए जाने व नालियों की खुदाई कर उंचाई को कम किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी ईशा, लखनसिंह नौनेरा, रामहरि नौनेरा, बलवीर नौनेरा, प्रहलाद नौनेरा, एडवोकेट राहुल खान, उस्मान, चावमल, इरशाद, लीला, कायम, नावेद जिला पार्षद, फजरू जुरहरी, मुंशी व रकमू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।