अखिल कुमार शर्मा
स्मार्ट हलचल|वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र किसानों ने खाद और बिजली टोल टैक्स से जुड़ी समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।जवान सिंह मोहचा ने बताया कि इन दिनों किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे हैं, लेकिन बाजार में यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मांग की है, कि क्षेत्र में तुरंत यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बताया कि कृषि कार्य प्रभावित हो रहें हैं, इसलिए क्षेत्र में कम से कम छह घंटे नियमित बिजली आपूर्ति दी जाए। ज्ञापन में यह भी बताया कि ग्राम सेवा से जुड़े किसानों को 30 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स से छूट प्रदान की जाए, ताकि किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।


