Homeसीकरजल भराव समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

जल भराव समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

धौलपुर।स्मार्ट हलचल|आम आदमी पार्टी द्वारा शहर की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी में जल भराव ,सड़कों की बदहाल व्यवस्था, गंदगी से पनप रहे मच्छरों और उससे होने वाली डेंगू जैसी बीमारियों ,सीवर लाइन का ओवरफ्लो आदि समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। पार्टी के जिला अध्यक्ष मुबीन अहमद फारुकी ने मांग की शहर की आनंद नगर, अयोध्या कुंज, उर्मिला विहार, भोगीराम, हुंडावाल पुरम, गुर्जर कॉलोनी , कायस्थ पाड़ा,गौशाला आदि कॉलोनियों में महीनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे मकान कमजोर होकर गिरावट की स्थिति में हैं। साथ ही पानी भराब से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, जिससे गंदगी फैली है और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैल रही हैं। बच्चे स्कूल, महिलाएँ-बुजुर्ग घर से बाहर निकलने से डरते हैं।और शादियाँ-त्योहार प्रभावित हो रहे हैं। पिछले आश्वासनों के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम माँग करते हैं कि नगर परिषद में रखी हुई सक्शन मशीनों द्वारा कॉलोनीयों के पानी को खिंचवा कर बाहर दूर किया जाएश। साथ ही साथ स्वास्थ्य अभियान चलाकर, फागिंग मशीन द्वारा छिड़काव करके मच्छर प्रकोप से बचाया जाए। सड़कों में होने वाले गड्ढो को तुरंत भर जाए जिससे होने वाले हादसे को रोका जा सके। अतिक्रमण के नाम पर जो नालियां तोड़ी गई है शीघ्र ही उन्हें बनवाकर पानी का निकास एवं सीवर लाइनों का ओवरफ्लो का समाधान एवं सफाई शीघ्र कराई जाए।इस दौरान ज्ञापन देने वालों में शिवराम गोस्वामी, कुसुम सक्सेना, सोमवीर तोमर, प्रमोद वर्मा,अशोक सिकरवार, अनूप शर्मा,अमजद खान ,नरेंद्र गर्ग,महेश महेरे, गोपालपुरी गोस्वामी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES