Homeभीलवाड़ाSDPI ने जहाजपुर में त्यौहारों पर विशेष निगरानी कि मांग की, डीएम-एसपी...

SDPI ने जहाजपुर में त्यौहारों पर विशेष निगरानी कि मांग की, डीएम-एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

(मोहम्मद आज़ाद नेब)

जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|आगामी गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी त्यौहारों को देखते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) ने शहर में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस से विशेष कदम उठाने कि मांग की है। इस संबंध में SDPI प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि त्यौहारों पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होने के चलते संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाए, मुख्य चौक-चौराहों और पांडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने तथा प्रशासन-पुलिस-आयोजन समितियों के बीच समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया। ज्ञापन में आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन को सक्रिय रखने की भी मांग रखी गई।

इस मौके पर SDPI अध्यक्ष मुबारिक हुसैन, सचिव साजिद हुसैन, सह सचिव आबिद हुसैन, राष्ट्रीय मानवाधिकार ब्लॉक अध्यक्ष मुबारिक शाह, आबिद हुसैन और सकलेन मोहम्मद मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES