(बजरंग आचार्य )
स्मार्ट हलचल/सादुलपुर क्षेत्र के गांव सुलखाणिया बड़ा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सोपा है।
दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि गांव सुलखंणिया बड़ा ग्राम पंचायत सुलखानिया छोटा में सम्मिलित है जो बहुत बड़ी पंचायत है जिसकी कुल जनसंख्या 5684 है।
उल्लेख किया गया है की जनगणना 2011 के अनुसार गांव सुलखंणिया बड़ा की जनसंख्या 1848 है एवं गांव में पीएचसी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शहीद स्मारक, गौशाला, राशन वितरण केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, एसआर टंकी, सड़क तथा सैकड़ो वर्ष ठाकुर जी का मंदिर अन्य सभी सुविधाएं हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गांव सुलखंणिया बड़ा ग्राम पंचायत बनाने की सभी शर्तें पूरी करता है।
ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट मोहन मीणा, विजय सिंह रोहतास सिंह, राजकुमार पूनिया, रूपचंद पूनिया आदि उपस्थित थे।