(योगेश कुमार गुप्ता )
चाकसू स्मार्ट हलचल|आशा सहयोगिनी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला सैन के नेतृत्व में आशा सहयोगिनी संगठन की तरफ से उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी वार्तालाप करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।की गई ज्ञापन में बजट संबंधित,, इसके अलावा आशा बहनों को कार्य को लेकर बहुत लंबे समय से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था इसके निष्कर्ष के लिए स्वास्थ्य भवन में मिशन निदेशक अमित यादव को ज्ञापन सौंपा । एस एन ओ प्रतीक (द्वारा) भी ज्ञापन दिया गया/आशा स्टेट कंसर्ट ऑफिसर प्रियंका राठौर से सभी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ।एवं जानकारी ली गई जिसके अंतर्गत वर्तमान समय में जो कार्य आशा के नहीं है वह कार्य भी आशाओं से करवाई जा रहे हैं जैसे कि (आभा आईडी बनाना+निश्चय आईडी बनाना) इन कार्यों को करने के लिए मोबाइल से एक द्वारा किया जाता है जिसमें आईडी अन्य अधिकारी की होती है लेकिन कार्य आशाओं से करवाया जाता है इसके संदर्भ में बताया गया तो उन्होंने यही निष्कर्ष निकाला की आशाओं को उनकी आईडी पर जो एप बनाया गया है इस पर कार्य करना है अन्य पर नहीं अगर कहीं पर भी ऐसा पाया जाता है तो लिखित में वहां से डाक द्वारा भी भेज सकते हैं इसके अलावा आशा बहनों सीएचओ ,एनम को हेल्थ वेलनेस सेंटर का हजार रुपए प्रतिमाह जो इंसेंटिव दिया जाता है उसके लिए आशाओं को मात्र कुछ रुपए दिए जा रहे हैं और कहीं पर तो दिए ही नहीं गए हैं जबकि स्वास्थ्य भवन से 2024 एवं 25 का इंसेंटिव दिया जा चुका है। इसके लिए भी अधिकारी ने यही निष्कर्ष निकला है कि आने वाले समय में आशाओं का जो भी इंस्टिट्यूट बनता है वह ऑनलाइन किया जाएगा ताकि वह पैसा बीच में कहीं भी ना रुके। चाकसू विधानसभा क्षेत्र से भी आशा सहयोगिनी मौके पर मौजूद रही













