बानसूर। स्मार्ट हलचल/अम्बेंडकर समाज कल्याण समिति व राजस्थान मेघवाल समाज द्वारा प्रदेशाध्यक्ष निहालचंद मेघवाल के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डाॅ. अंबेडकर कों लेकर दिए गए विवादित बयान कों लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । अंबेडकर समाज कल्याण समिति के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश बडकोदिया नें बताया कि गृह मंत्री के बयान से देश के संविधान निर्माता,सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान हुआ है। यह बयान न केवल संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ हैं, बल्कि यह समाज में असामाजिक और भेदभावपूर्ण मानसिकता को बढ़ावा देने वाला हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अंबेडकर भवन से पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय पर एकत्रित हुए और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री के इस्तिफे व अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करी । समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा तों वहीं राजस्थान मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष निहाल सिंह गोठवाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की विरासत और उनके योगदान पर सवाल उठाना देश के संविधान पर सवाल उठाने के समान है। इससे पूर्व नारायणपुर तिराये पर दलित समाज द्वारा गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर राजस्थान मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष निहाल सिंह गोठवाल, जिला अध्यक्ष बी आर शास्त्री,ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रतन लाल सुठवाल, अंबेडकर कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश बड़कोदिया, शेरसिंह मेघवाल, महावीर मेघवाल, नैन सिंह मेघवाल, सुनील रांगेरा, दुलीचंद सोलंकी, किशोरीलाल सूठवाल, रामगोपाल यादव, पीतांबर यादव, ओमप्रकाश, रतन मीणा, राजेन्द्र आर्य, दयाराम मोरोडीया, शीशराम गोठवाल सहित समाज के लोग मौजूद रहे।