बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम अनुराग हरित को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के वार्ड संख्या 7, 8 व 9 को रामपुर ग्राम पंचायत से हटाकर पुनः कल्याणपुरा में शामिल करने की मांग की। साथ ही पंचायत भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने और तीन साल से बंद पड़े बीएसएनएल मोबाइल टावर को चालू करने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि नेटवर्क नहीं होने से सरकारी योजनाओं, ऑनलाइन कार्य और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जबकि पंचायत भवन का निर्माण पिछले पांच साल से अटका है। इस दौरान एडवोकेट प्रभु दयाल चौधरी, महेश चौधरी, हरचंद चौधरी, मोहन लाल चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। तों वहीं बाबरिया को पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र गुंता में शामिल किए जाने पर बाबरिया के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश जोशी को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने कहा कि बाबरिया व गुंता की कोई सीधी सीमा नहीं है, जबकि माजरा ढाकोड़ा ग्राम पंचायत बाबरिया के अधिक निकट है। इस मौके पर धीरज मौर्य, विजेंद्र मौर्य, बोदाराम गुर्जर, सुरेश गुर्जर, सुनील दत्त, अंकेश गुर्जर, विशाल यादव, अमर सिंह, मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।













